उत्तराखण्ड
रामनगर- वार्ड नंबर एक की सड़कें सुधारने की मांग को लेकर नगर पालिका में प्रदर्शन
रामनगर नैनीताल) वार्ड नम्बर एक के पम्पापुरी दुर्गापुरी भरतपुरी क्षेत्र के लोगो ने सड़कों की दशा सुधारने की मांग को लेकर मंगलवार को नगरपालिका में जोरदार नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया। इस दौरान लोगों ने कहा कि उन्होंने हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा क्षेत्र में बिछाई जा रही गैस पाइप लाइन के कारण सड़को गलियों में हुए गड्डे और की टूट फूट दुरुस्त करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया था। लेकिन एसडीएम के कहने पर भी क्षेत्र की सड़कें दुरुस्त नहीं की गई हैं। पूर्व छात्र संघ सचिव नवीन सुनेजा ने एचपी गैस पाइप लाइन के ठेकेदार पर कार्य करने में लापरवाही का आरोप लगाते हुये कहा कि पाइप लाइन द्वारा सडक गलियो के पुनः निर्माण एवम गड्डो के भरान में लापरवाही की जा रही है। जिस कारण सड़कों की स्तिथि पहले की अपेक्षा और ख़राब हो गई है। पाइप लाइन का कार्य भी धीमी गति से चल रहा है। मानसून सत्र के कारण लोगो को ज्यादा परेशानी हो रही है। दुर्गापुरी भरतपुरी में सड़क के भरान और मरम्मत का कार्य शुरू भी नही हो पाया है। जिससे जन आक्रोश बढ़ रहा है। मुहल्लेवासियों ने नाले नालियो की साफ सफाई के साथ साथ स्ट्रीट लाइट की चरमाई व्यवस्था मे सुधार की मांग भी की है। इस दौरान राम सिंह डंगवाल, प्रकाश सत्यवली, मनवर सिंह रावत, हरिदत्त रेखाडी, सूरज रावत, राधाबल्लभ पांडे, बीएस रावत, आरएस भाकुनी, चंदन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।