उत्तराखण्ड
रामनगर में विधायक कार्यालय पर लोगों का प्रदर्शन।
विधायक कार्यालय पर किया प्रदर्शन
रामनगर। अतिक्रमण के हटाए जाने के नोटिस मिलने पर गुस्साए लोगों ने बुधवार को भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक कार्यालय के बाहर जनसभा का आयोजन भी किया गया। शमशान घाट पर एकत्रित लोगों का जुलूस ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में विधायक आवास की ओर कूच हुआ। जहां विधायक दीवान सिंह बिष्ट के न मिलने पर लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
यहां धरना स्थल पर सुमित लोहनी के संचालन में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वन विभाग, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, एनएच द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के वन गांव, वन गुर्जरों, गर्जिया मंदिर एवं वहां रोजगार कर रहे दुकानदारों को ध्वस्तीकरण का नोटिस देने से लोगों में भय, आतंक और आक्रोश का माहौल है। लोग अपने घरों, दुकानों को बचाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। विधायक, सांसद, शासन-प्रशासन, विभागीय अधिकारी कोई भी उनकी बातों को नहीं सुन रहा है। वक्ताओं ने कहा कि विधायक रामनगर विधानसभा के नागरिकों के संरक्षक होने के कारण उनका दायित्व बनता है कि वह लोगों की दिक्कतों को सुने तथा सरकार से उनका समाधान कराएं लेकिन विधायक आज दिन तक लोगों के बीच में नहीं आए। वन विभाग, सिंचाई विभाग द्वारा ध्वस्तीकरण के नोटिस एवं मुनादी किए जाने से परेशान लोगों के नींद हराम है, लोगों के चूल्हे नहीं जल रहे हैं। लोगों का कहना था कि आज हम विधायक को जगाने तथा उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराने आए हैं। यदि विधायक जनता के पक्ष में खड़े नहीं हुए तथा समस्या का समाधान नहीं किया गया तो विधायक के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। बाद में विधायक के कार्यालय प्रभारी एवं उनके पुत्र जगमोहन सिंह बिष्ट ने विधायक को संबोधित ज्ञापन लेकर टेलीफोन से विधायक से वार्ता कराई। विधायक बिष्ट ने टेलीफोन के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह जनता के साथ खड़े हैं तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए शासन प्रशासन से लगातार वार्ता कर रहे हैं। विधायक के अनुसार कल इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री से वार्ता होनी है। इस दौरान धरना प्रदर्शन में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, उपपा प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, चंदनराम, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत, समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार, इंकलाबी मजदूर केंद्र के महासचिव रोहित रुहेला, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी छिमवाल, चिंताराम, सभासद तनुज दुर्गापाल, ताहिर हुसैन, मनमोहन अग्रवाल, राहुल कांडपाल, अनिल राज, एडवोकेट विक्रम मवाड़ी, एडवोकेट फैजुल हक, इंदर लाल, अमित कुमार, कैलाश चंद्र, सुनील परनवाल, रवि आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
फोटो परिचय: विधायक कार्यालय के बाहर जनसभा करते लोग