उत्तराखण्ड
डीएम के निर्देश, वर्षा के अलर्ट के मद्देनजर सतर्क रहें सभी उपजिलाधिकारी
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याआंे एव शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगों ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, आवास, आर्थिक सहायता, धोखाधड़ी के मामले के साथ ही दर्जनों शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।
डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याआंे एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारिंयो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि भारी वर्षा का अलर्ट को देखते हुये सम्बन्धित क्षेत्रों के सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे। उन्होंने कहा जिन स्थानों पर भूस्खलन होने की सम्भावना है उन स्थानों पर 24×7 के लिए जेसीबी की तैनाती की गई है जिसके सत्यापन का कार्य सम्बन्धित एसडीएम द्वारा किया जाएगा। साथ ही भूस्खलन की दशा में क्षति एवं निजी सम्पत्ति को नंुकसान होने पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण करवाते हुए दैवीय आपदा से तत्काल अनुमन्य सहायता राशि दी जाए।
उन्होंने कहा दैवीय आपदा के दौरान तहसील स्तर से प्रभावित व्यक्तियों को धनराशि वितरण की जानी होती है इस हेतु जनपद की सभी तहसीलांे को अग्रिम धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। जनसुनवाई में दिव्यांग संतोष कुमार निवासी राजीव नगर बंगाली कालोनी ने बताया वह एक आंख से दिव्यांग है उन्होंने दिव्यांग पेंशन दिलाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जांच कर शीघ्र दिव्यांग संतोष कुमार को पेंशन आहरित करने की कार्यवाही करें। ग्राम प्रधान बमेठा बंगर हरेन्द्र असगोला ने बताया कि स्थानीय निवासियों द्वारा बमेठा बंगर कॉलोनी में जो गूल बनी है उस पर अतिक्रमण लोगों द्वारा कर दिया है जिससे वर्षाकाल में कॉलोनी में पानी भर जाता है। उन्होंने गूल से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई एवम उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को तत्काल जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में पार्षद रईस अहमद, मनोज मठपाल, मनोज जोशी, दिनेश सिंह एवं पार्षद रईस वारसी ने बताया कि गौजाजाली बिचली वार्ड न0 60 में क्रियाशाला का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि आबादी का क्षेत्र होने के कारण इस क्रियाशाला को अन्यत्र शिफ्ट कराने का अनुरोध किया। पार्षद दिनेश सिंह ने बताया कि वार्ड नम्बर 57 मे पेयजल लाईन बिछाने के दौरान आन्तरिक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये है दो वर्षों के पश्चात सडक पर कोई कार्य नही हुआ है जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से उक्त समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही जनसुनवाई में दर्जनों समस्यायें आई जिनका समाधान जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया।