उत्तराखण्ड
रोडवेज बस अड्डे से बह रहा गंदा पानी बना लोगों की मुसीबत,गुस्साई इंद्रा कॉलोनी की महिलाओं ने किया प्रदर्शन!
रोडवेज बस अड्डे से बह रहा गंदा पानी बना लोगों की मुसीबत, Indra कॉलोनी की महिलाएं पहुंची धरने पर
नवीन आर्या ने दिया दो दिन में समाधान का आश्वासन, नहीं हुआ हल तो रोडवेज गेट पर होगा धरना
रामनगर, 24 जुलाई | एटम बम न्यूज़
बिना बारिश के भी सड़क गीली है, और वजह है रोडवेज बस अड्डे से बहता गंदा पानी। रामनगर के रोडवेज बस स्टैंड के पीछे इन्द्रा कॉलोनी को जाने वाली सड़क पर हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि बच्चों को स्कूल जाने के लिए कीचड़ और गंदे नाले से गुजरना पड़ रहा है। रोजाना इसी गंदगी से होकर निकलना, उनके जूतों-कपड़ों का खराब होना और बीमारियों का खतरा बढ़ा रहा है।
स्थानीय लोगों के बार-बार शिकायत करने के बावजूद रोडवेज प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हैं। आखिरकार, गुरुवार को इंद्रा कॉलोनी की महिलाओं ने उग्र होकर रोडवेज बस अड्डे पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि रोडवेज बस स्टैंड द्वारा जानबूझकर नाले का गंदा पानी कॉलोनी की ओर छोड़ दिया जा रहा है, जिससे सड़क चलने लायक नहीं बची।
धरना प्रदर्शन के दौरान रोडवेज के एआरएम नवीन आर्या मौके पर पहुंचे और जनता को आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर इस गंदे पानी की निकासी बंद करवा दी जाएगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि दो दिन में समस्या हल नहीं होती है तो वह खुद आम जनता के साथ रोडवेज परिसर के मुख्य गेट पर धरने में शामिल होंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें
- पूर्व दर्जा राज्य मंत्री अमिता लोहनी
- पूर्व सभासद शिलपेन्द्र बंसल
- पूर्व सभासद शुचि बंसल
- हनीफ, रिजवान, शानू, गीता पांडेय, देवकी टम्टा, सरिता सती, लक्ष्मी रावत, जानकी भट्ट, बीना खुल्बे, हीरा देवी, परमिंदर कौर, नीलम परमार और कविता बिष्ट जैसे नाम शामिल हैं।
प्रशासन को चेतावनी:
स्थानीय जनता का कहना है कि अगर दो दिन में समाधान नहीं हुआ तो रोडवेज गेट के सामने उग्र धरना किया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
यह कोई पहली बार नहीं जब नगर की अव्यवस्थाओं पर जनता को सड़कों पर उतरना पड़ा हो। सवाल यह है कि जब तक लोग सड़कों पर नहीं उतरेंगे, क्या तब तक प्रशासन सोता रहेगा?
🧨 एटम बम न्यूज़ – सच का धमाका | www.atombombnews.com
Follow us on Facebook, Instagram, and YouTube – @atombomb








