उत्तराखण्ड
जिला नैनीताल:दीपावली पर शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस ने चलाया अभियान।
दीपावली पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए नैनीताल पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
नैनीताल। दीपावली त्यौहार के मौके पर किसी तरह की कोई आपराधिक वारदात न हो इसके लिए पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस कप्तान पंकज भट्ट ने भीड़ वाली जगहों पर पुलिस को कड़ी नज़र रखने और सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
दीपावली पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और त्यौहार के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए नैनीताल जनपद के सभी थाना क्षेत्र की पुलिस सघन चैकिंग अभियान में जुट गयी है। मुख्य बाजारों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। जिले के पुलिस कप्तान पंकज भट्ट ने जिले के सभी कोतवाल, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि भीड़ वाली जगहों पर कड़ी नज़र रखते हुए वहां चेकिंग अभियान चलाएं। इसमें किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर आज प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष काठगोदाम तथा कंचन पाठक उ0नि0 अभिसूचना काठगोदाम के नेतृत्व में थाना पुलिस, स्थानीय अभिसूचना इकाई तथा बॉम/डॉग स्क्वायड की टीमों को सक्रिय करते हुए काठगोदाम क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों व बाजार में चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही स्थानीय लोगों, दुकानदारों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि तथा लोगों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने की अपील भी की गई।