Connect with us

उत्तराखण्ड

पेपरलैस रजिस्ट्रीकरण नीति के खिलाफ दस्तावेज लेखक, स्टाम्प विक्रेताओं का धरना प्रदर्शन

पेपरलैस रजिस्ट्रीकरण नीति के खिलाफ दस्तावेज लेखक, स्टाम्प विक्रेताओं का धरना प्रदर्शन

रामनगर। दस्तावेज लेखक, स्टाम्प विक्रेता और अराजयनवीस एसोसिएशन रामनगर ने मंगलवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पेपरलैस रजिस्ट्रीकरण नीति पर रोक लगाने और समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत विवाह एवं वसीयत पंजीकरण जैसे कार्यों को वापस उनके अधीन करने की मांग की।

रोजगार संकट की आशंका

ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा लागू की जा रही पेपरलैस रजिस्ट्रीकरण प्रक्रिया और समान नागरिक संहिता 2025 से अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों, अराजयनवीसों और स्टाम्प विक्रेताओं के व्यवसाय पर गहरा असर पड़ेगा। इससे हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले ही वसीयत व विवाह पंजीकरण के कार्यों से उन्हें बाहर कर दिया गया है और अब पेपरलैस वर्चुअल रजिस्ट्री प्रक्रिया से भी उन्हें हटा दिया गया तो उनका रोजगार पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।

CSC सेंटरों की आईडी हटाने की मांग

एसोसिएशन ने सरकार से मांग की कि समान नागरिक संहिता (UCC) की वेबसाइट से CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) की आईडी हटाकर प्रदेश के अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों, अराजयनवीसों और स्टाम्प विक्रेताओं के लिए नई आईडी बनाई जाए। साथ ही विवाह और वसीयत पंजीकरण का कार्य पूर्व की भांति अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों के माध्यम से ही किया जाए।

जनता के हित में उठाई आवाज

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रजिस्ट्री, बैनामा, वसीयत, दाननामा और विवाह पंजीकरण जैसे कानूनी दस्तावेजों का सत्यापन विधि विशेषज्ञों द्वारा किया जाना जरूरी है, ताकि भविष्य में विवादों से बचा जा सके। यदि सरकार पेपरलैस रजिस्ट्रीकरण को लागू करती है और इसमें अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों की भूमिका समाप्त कर देती है, तो इससे फर्जीवाड़े और दुरुपयोग की संभावनाएं बढ़ जाएंगी, जो जनता के हित में नहीं होगा।

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

एसोसिएशन के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन और हड़ताल शुरू करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

इस प्रदर्शन में ललित तिवारी, अजय गोयल, एडवोकेट फईम चौधरी, रईस आलम, पंकज कुमार, राशिद, मोहम्मद यूनुस, विनोद अनजान, हिम्मत राम, संजय कनोजिया, राजेश गर्ग, हिमांशु टम्टा, रणजीत कुमार, वीरेंद्र सिंह, अब्दुल कद्दूस, वीरेंद्र शर्मा, प्रीतम मेहरा समेत कई अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक और स्टाम्प विक्रेता मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page