उत्तराखण्ड
भारी बारिश की चेतावनी के चलते नैनीताल के सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान कल रहेंगे बंद
नैनीताल: भारत मौसम विभाग, देहरादून की चेतावनी के अनुसार 13 सितंबर, 2024 को जिले में अत्यधिक भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए शुक्रवार को जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा जाएगा। यह आदेश विद्यार्थियों और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जारी किया गया है।
छात्र-छात्राओं को घर पर रहकर ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई करने की सलाह दी गई है। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वह इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें।
यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद लिया गया, जिसमें भारी बारिश और तेज़ हवाओं की आशंका व्यक्त की गई है।