उत्तराखण्ड
गणपति विसर्जन के दौरान युवक गौला नदी में बहा, नैनीताल जल पुलिस ने बचाया, परिजनों ने जताया आभार
काठगोदाम(नैनीताल): गणपति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। काठगोदाम के रानीबाग इलाके में 45 वर्षीय वेद प्रकाश, जो नई बस्ती कब्रिस्तान, थाना बनभूलपुरा के निवासी हैं, गौला नदी में बह गए। गणपति की मूर्ति का विसर्जन करते समय यह घटना हुई, जिससे मौके पर मौजूद उनके परिजन और साथी घबराहट में आ गए और अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही ड्यूटी पर तैनात नैनीताल जल पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रताप गड़िया ने तुरंत कार्यवाही की। जल पुलिस की तत्परता और कुशलता से वेद प्रकाश को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया। इस बहादुरीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन ने परिजनों की जान में जान ला दी और उनके चेहरे पर मुस्कान लौटा दी।
वेद प्रकाश के परिजनों और उनके साथियों ने नैनीताल पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।