उत्तराखण्ड
कोतवाली कैंट की चौकी में हंगामा: पूछताछ के दौरान युवक की बहन ने पुलिस से की अभद्रता, मोबाइल छीनकर पटका
कोतवाली कैंट की चौकी में हंगामा: पूछताछ के दौरान युवक की बहन ने पुलिस से की अभद्रता, मोबाइल छीनकर पटका
देहरादून, 24 जुलाई 2025 —
कोतवाली कैंट क्षेत्र की सर्किट हाउस चौकी में एक विवादित मामले की पूछताछ के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी और अभद्रता का मामला सामने आया है। यह घटना उस वक्त घटी जब गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में आरोपी को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता जुगल किशोर, निवासी गंगोल, पंडितवाड़ी ने चौकी सर्किट हाउस में शिकायत दर्ज कराई थी कि गौरव धीमान, निवासी गंगोल, पंडितवाड़ी ने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में रात के समय उनके घर के शीशे तोड़ दिए।
इस मामले में पूछताछ के लिए गौरव धीमान को चौकी बुलाया गया, जहां वह अपनी माता इन्दु धीमान और बहन काजल धीमान के साथ पहुँचा। पूछताछ के दौरान गौरव की बहन काजल और अन्य परिजनों ने चौकी प्रभारी और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की। आरोप है कि काजल धीमान ने चौकी प्रभारी के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर ज़मीन पर पटक दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इस घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी ने कैंट थाने में काजल धीमान और अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके खिलाफ मु.अ.सं. 115/25, धारा 132/221/324(4)/351/352 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
एटम बम न्यूज़ | www.atombombnews.com
“सच का धमाका” 🔥








