Connect with us

उत्तराखण्ड

भूकंप के झटकों से दहला उत्तराखण्ड, हल्द्वानी सहित कई जिलों में धरती हिली

भूकंप के झटकों से दहला उत्तराखण्ड, हल्द्वानी सहित कई जिलों में धरती हिली

हल्द्वानी। शुक्रवार शाम 7 बजकर 52 मिनट पर उत्तराखण्ड के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी समेत पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर में धरती हिलने से लोगों में दहशत फैल गई। राहत की बात ये रही कि अब तक किसी तरह के नुकसान या जानहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई है। इसका केंद्र नेपाल में 20 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है। चम्पावत जिला आपदा परिचालन केंद्र ने इसकी पुष्टि की है।

उत्तराखण्ड के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर में भी झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल और चीन से भी भूकंप के झटकों की खबर है। अचानक धरती हिलती देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक खुले स्थानों में डरे-सहमे खड़े रहे।

उत्तराखण्ड भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील जोन में आता है। ऐसे में भूकंप के ये झटके एक बार फिर लोगों को सतर्क कर गए हैं। फिलहाल प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की अपील की गई है।

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page