उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
हरिद्वार, उत्तराखंड – हरिद्वार जिले के कोतवाली मंगलौर इलाके में बुधवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ नसीरपुर कलां-पुरकाजी मार्ग पर नहर पटरी के पास हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
घायल बदमाश की पहचान मेहराज (50 वर्ष), पुत्र कमरुद्दीन, निवासी गढ़मुक्तेश्वर, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल भी शामिल हैं, मौके पर पहुंच गए हैं।
शुरुआती जांच के अनुसार, मेहराज कुछ दिनों पहले कोतवाली मंगलौर के लिबब्हरेडी क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल था। पुलिस अब फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है, जबकि घायल बदमाश के आपराधिक रिकॉर्ड की भी छानबीन की जा रही है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।