Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल जिले में चला अतिक्रमण और सत्यापन अभियान, 73 राशन कार्ड पाए गए फर्जी

नैनीताल जिले में चला अतिक्रमण और सत्यापन अभियान, 73 राशन कार्ड पाए गए फर्जी

नैनीताल, 02 मई:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को नैनीताल जिले की सभी तहसीलों में प्रशासन ने एक साथ सख्त अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाओ, गहन सत्यापन और फर्जी दस्तावेजों की जांच के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, खाद्य आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा, नगर निकायों और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें मैदान में उतरीं।

रामनगर में 178 का हुआ सत्यापन, चार संदिग्ध पकड़े गए
रामनगर में एसडीएम प्रमोद कुमार की अगुवाई में विशेष सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका की टीम ने 178 फेरीवालों, ठेले-फड़ संचालकों का सत्यापन किया। इनमें दो व्यक्ति बरेली और दो अन्य पड़ोसी जनपदों से थे, जिनका सत्यापन नहीं मिला। पुलिस ने इन पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

73 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए, वोटर कार्ड की भी होगी जांच
एसडीएम रामनगर ने तहसीलदार, बीडीओ, खाद्य आपूर्ति अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी को अपात्र राशन कार्डों की जांच के निर्देश दिए। अब तक प्राथमिक परिवारों के 360, अंत्योदय के 28, राज्य खाद्य योजना के 17 सहित कुल 405 राशन कार्डों की जांच में 73 कार्ड अपात्र पाए गए हैं। साथ ही वोटर कार्डों की भी जांच की जा रही है।

होटलों और दुकानों की जांच, खुले में मांस बेचने वालों को चेतावनी
नैनीताल में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने दुकानों और होटलों की जांच की। जिन प्रतिष्ठानों में अनियमितताएं पाई गईं, उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई। खुले में मांस बेचने वालों को चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

धारी, कैंचीधाम, हल्द्वानी और कालाढूंगी में भी चला अभियान
धारी में एसडीएम केएन गोस्वामी के नेतृत्व में पतलोट बाजार सहित क्षेत्र की दुकानों और ठेलों से अतिक्रमण हटाया गया। व्यापारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई।
कैंचीधाम में भी तहसील अधिकारियों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर फर्जी राशन और वोटर कार्डों की जांच की गई। साथ ही यात्रा मार्गों की सफाई व्यवस्था और यात्रियों की सुविधा के लिए तैयारियां तेज की गईं।
हल्द्वानी और कालाढूंगी में भी एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ और सत्यापन अभियान चला। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण या नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की सख्ती बनी चर्चा का विषय
मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिलेभर में चला यह अभियान अब आम लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अब न तो अतिक्रमण बर्दाश्त किया जाएगा और न ही फर्जी दस्तावेज। जनता को भी अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से अपने दस्तावेजों की वैधता सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page