उत्तराखण्ड
स्वतंत्रता दिवस के 78वें अवसर पर पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित
भारतीय सेना के वीर जवानों को ”देव भूमि वीरता सम्मान’
रामनगर।स्वतंत्रता दिवस के 78वें अवसर पर रामनगर के कौशल एकेडमी इंटरनेशनल, कानिया में आयोजित एक गरिमामय समारोह में भारतीय सेना के वीर जवानों का सम्मान किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के चेयरमैन डॉ. गिरीश घुगतियाल के नेतृत्व में किया गया, जिसमें ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों को शॉल उड़ाकर ”देव भूमि वीरता सम्मान” से सम्मानित किया गया। 1971 के युद्ध के एयरफ़ोर्स फ्लाइंग ऑफिसर सरदार कश्मीर सिंह और अन्य गणमान्य अतिथियों ने इस समारोह की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथियों में भारतीय एथलीट वीजेंद्र चौधरी, ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी, सभासद भुवन डंगवाल, वरिष्ठ पत्रकार गणेश रावत और गायक अमित बुधौरी शामिल थे। गायक अमित बुधौरी ने अपनी सुमधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर संस्थान के प्रोफेसर कुलदीप कोरंगा को “एम्प्लॉई ऑफ द मंथ” और लीला बिष्ट को “स्टार परफॉर्मर” का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही, छात्र चंदन बिष्ट को 15 लाख के पैकेज के साथ फिजी आइलैंड के वर्क परमिट से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रीतिभोज के साथ हुआ, जिसमें सभी सैनिकों और अतिथियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया।
डॉ. गिरीश घुगतियाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी सेना के प्रति सम्मान और राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना और भी प्रगाढ़ होती है।