उत्तराखण्ड
सिपाही की ईमानदारी की मिसाल — महिला का खोया हुआ iPhone लौटाकर जीता दिल
सिपाही की ईमानदारी की मिसाल — महिला का खोया हुआ iPhone लौटाकर जीता दिल
हल्द्वानी/नैनीताल।
ईमानदार पुलिसकर्मियों की मिसाल पेश करते हुए काठगोदाम पुलिस ने एक महिला का गुम हुआ iPhone 13 बरामद कर उसे सही सलामत वापस लौटा दिया। महिला ने अपना कीमती फोन मिलने पर पुलिस का आभार जताया और उनकी ईमानदारी की खुलकर प्रशंसा की।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को काठगोदाम क्षेत्र के पुरानी चुंगी के पास पुलिस को एक iPhone 13 मोबाइल सड़क किनारे मिला। थाना काठगोदाम पुलिस ने मोबाइल को तुरंत चौकी मल्ला काठगोदाम में सुरक्षित रख लिया और उसके असली मालिक की तलाश शुरू की। पुलिस ने इलाके में पूछताछ करने के साथ-साथ मोबाइल के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया।
बीती शाम भूमिका बिष्ट पुत्री बिशन सिंह बिष्ट निवासी दोनहरिया पनचक्की, काठगोदाम चौकी मल्ला पहुंचीं और बताया कि यह मोबाइल उन्हीं का है, जो कुछ दिन पहले काठगोदाम क्षेत्र में कहीं गिर गया था। महिला द्वारा मोबाइल की बिल और पहचान पत्र प्रस्तुत किए जाने पर पुलिस ने जांच के बाद मोबाइल उन्हें सुपुर्द कर दिया।
खोया हुआ फोन वापस मिलने पर भूमिका बिष्ट ने खुशी जताई और कहा कि —
“काठगोदाम पुलिस ने न सिर्फ मेरी उम्मीद वापस लौटाई, बल्कि अपनी ईमानदारी से जनता का भरोसा भी बढ़ाया है।”
इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अगर नीयत सच्ची हो, तो वर्दी सिर्फ कानून की नहीं, इंसानियत की भी रक्षक बन जाती है।




