उत्तराखण्ड
अनियंत्रित कार के खाई में गिरने से महिला की मौत, चार गंभीर
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के तवाघाट- छिरकला मोटर मार्ग पर अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।
कोतवाली धारचूला पुलिस को सूचना मिली कि तवाघाट- छिरकला रोड पर एक अल्टो कारदुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही कोतवाली धारचूला एवं थाना पांगला पुलिस रेस्क्यू उपकरणों सहित तुरन्त मौकेपर पहुंची तो देखा कि एक अल्टो वाहन संख्या- यूके 05 टीए 3384 तवाघाट से करीब 1.5 किलोमीटर नारायणपुरी केपास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिरा हुआ था।
इस कार पर सवार लोग स्यांकुरी से गर्गुआ कीओर जा रहे थे, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। वाहन में सवार अन्य 04 व्यक्ति घायल हो गए थे।पुलिस टीम द्वारा रैस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया तथा मृतका का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतुचिकित्सालय धारचूला भेजा गया।
मृतक पूजा धामी पत्नी देवेन्द्र धामी, निवासी गर्गुआ थाना धारचूला है। उसकी उम्र24 वर्ष थी। घायलों में देवेन्द्र धामी पुत्र आन सिंह धामी, निवासी गर्गुआ थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 28 वर्ष, गौरव सिंह पुत्र आनन्द सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी गुरगवा, धारचूला,भरत सिंह कुँवर पुत्र कुँवर सिंह, उम्र- 28 वर्ष, निवासी गुरगवा, धारचूला, मल्लिका पुत्री राजेंद्र सिंह धामी, उम्र- 14 वर्ष निवासी गुरगुवा धारचूला शामिल हैं।