Connect with us

उत्तराखण्ड

फिल्म अभिनेता परेश रावल ने उत्तराखंड की नई फिल्म नीति को सराहा 

देहरादून: बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री परेश रावल और उत्तराखंड के महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी की मंगलवार को देहरादून-मसूरी रोड पर बॉलीवुड फ़िल्म “पास्ट टेंस” के सेट पर मुलाकात हुई। इस अवसर पर उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद (UFDC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री तिवारी के साथ संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय भी उपस्थित रहे।

फ़िल्म “पास्ट टेंस”, जिसे निर्देशक अनंत नारायण महादेवन निर्देशित कर रहे हैं, में परेश रावल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में आदित्य रावल, आदिल हुसैन, और तनिष्ठा चटर्जी जैसे नाम शामिल हैं। इस फिल्म के अधिकतर सहयोगी क्रू स्थानीय स्तर से लिए गए हैं, जो राज्य के फ़िल्म निर्माण को बढ़ावा दे रहा है।

महानिदेशक तिवारी ने राज्य सरकार की नई फ़िल्म नीति के बारे में जानकारी दी और बताया कि उत्तराखंड सरकार फ़िल्म निर्माताओं के लिए पहले से अधिक अनुदान की व्यवस्था कर रही है, जिसमें ओटीटी प्लेटफ़ार्म पर रिलीज़ फ़िल्मों और वेब सीरीज़ को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार फ़िल्म निर्माण के जरिए रोजगार सृजन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

परेश रावल ने उत्तराखंड की नई फिल्म नीति की सराहना की और राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम के तहत आसान शूटिंग अनुमति प्रक्रियाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब बॉलीवुड और अन्य राज्यों के फ़िल्म निर्माताओं के लिए एक फ़िल्म फ्रेंडली डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। उन्होंने हाल ही में उत्तराखंड में अपनी दो फिल्मों की शूटिंग पूरी की है, जो जल्द ही रिलीज़ होंगी।

महानिदेशक तिवारी ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार नए शूटिंग डेस्टिनेशंस को चिन्हित करने और स्थानीय कलाकारों और क्रू को अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और विविधता को फ़िल्मों के माध्यम से वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उत्तराखंड में फ़िल्म और वेब सीरीज की शूटिंग में भी हाल के दिनों में तेज़ी आई है। विपुल शाह की कॉमेडी सस्पेंस फ़िल्म “हिसाब” और अनुपम खेर की फ़िल्म “तन्वी द ग्रेट” जैसी प्रमुख फिल्मों की शूटिंग यहाँ सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। साथ ही, क्षेत्रीय गढ़वाली, कुमाऊनी, और जौनसारी भाषाओं में भी फिल्मों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जो राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में मददगार साबित हो रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page