उत्तराखण्ड
रामनगर में देर रात लकड़ी के गोदाम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
रामनगर। यहां देर रात लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई। इससे आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
] जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात फायर स्टेशन रामनगर के MDT के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की श्मशान घाट रोड पर शाकिर नामक व्यक्ति के लकड़ी के गोदाम में आग लगी है। सूचना मिलते ही एक फायर यूनिट टीम FSSO उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए जाकर देखा तो आग मोहम्मद इकबाल (शंकरपुर खजांची) के गोदाम में रखी लकड़ीयों में आग लगी हुई थी।
जिसे FS यूनिट द्वारा MFE से पंपिंग कर दो होज पाइप फैलाकर कड़ी मशक्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया । घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस तथा लकड़ी गोदाम मालिक मौजूद रहे। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया।आग लगने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फायर सर्विस टीम-FSSO उमेश चन्द्र परगाई,LFM ओम प्रकाश,DVR प्रहलाद सिंह,FM रविंद्र कांबोज,FM पुष्कर सिंह,FM शंभू गिरी,FM अजय कुमार,FM विक्रांत सिंह मौजूद रहे।