Connect with us

उत्तराखण्ड

अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, अग्नि सुरक्षा को लेकर किया जागरूकता

नैनीताल। अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का एसएसपी पंकज भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर सम्पूर्ण जनपद नैनीताल स्तर पर शुभारंभ किया गया। इस दौरान जागरूकता रैली भी निकाली गई।

अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के दौरान फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा जनपद विभिन्न कारखानों, शैक्षणिक संस्थाओं, ऑइल डिपो, गैस डिपो सहित इत्यादि जगहों पर जाकर आम जनमानस को अग्नि से बचाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के संबंध में जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

इसका उद्देश्य अग्निकांडों से होने वाली क्षति के प्रति नागरिकों को जागरूक करना है। क्योंकि आपातकालीन स्थिति में अग्निकांड के दौरान तेज उठती लपटें और उनके बीच किसी के उजड़ते आशियाने को बचाने की मंशा अग्निशमनकर्मियों में देखने को मिलती है क्योंकि वे हर दिन आग से खेलने का काम करते हैं। इस खतरनाक काम को अंजाम देते हुए उन्हें अपनी जान की भी फिक्र नहीं होती, फिक्र होती है तो उन्हें सिर्फ उस जलते मंजर या फिर उसमें धधकती जिंदगी को बचाने की। क्योंकि आग लगने वाली जगहों पर पुलिस विभाग के फायरमैन सिर्फ एक फोन कॉल पर ही दौड़ पड़ते हैं और दूसरों के हिस्से की तपन को झेलते हुए जनता की रक्षा व सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित अपने कार्यों को अंजाम देते हैं।

 आज से प्रारंभ होने वाले अग्निशमन सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल श्री संजीवा कुमार द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत रैली निकालकर आम जनमानस को अग्नि सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया और   इसी क्रम में नैनीताल मैं द्वितीय अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व अग्निशमन दल की टीम के सदस्यों द्वारा नैनीताल शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों मैं जाकर अग्नि सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए पंपलेट बांटे गए।

इसके अतिरिक्त श्री सुशील दहिया, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामनगर के नेतृत्व में अग्निशमन सुरक्षा दल रामनगर द्वारा रामनगर क्षेत्र अंतर्गत आम जनमानस को रैली के माध्यम से अग्निसुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए विभिन्न प्रकार की अग्नि से सुरक्षित बचाव हेतु जागरूक किया गया। साथ ही फायर फाइटर्स जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

बता दें विगत 14 अप्रैल, 1944 को मुम्बई बंदरगाह में फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रूई की गांठें, विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे, जिसमें अचानक आग लग गयी थी। आग को बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण 66 अग्निशमन कर्मी आग की चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व अग्नि से बचाव के उपाय बताने के लिए देशभर में यह दिवस मनाया जाता है और आज से ही अग्नि सुरक्षा दल द्वारा संपूर्ण सप्ताह भर आम जनमानस को अग्नि सुरक्षा के बचाव के बारे में जागरूक किया जाता है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page