उत्तराखण्ड
रामनगर: कोसी बैराज में फायरिंग — शाम ढलते ही गुंडों का कब्ज़ा, युवक पर तमंचे से हमला
रामनगर: कोसी बैराज में फायरिंग — शाम ढलते ही गुंडों का कब्ज़ा, युवक पर तमंचे से हमला
रामनगर एक बार फिर बदमाशों की गोलीबारी से दहल उठा। कोसी बैराज पर देर शाम बाइक सवार हमलावरों ने शक्ति नगर पूछड़ी निवासी ईशान उर्फ पव्वा पर फायर झोंक दिया।
घायल ईशान ने बताया कि धारी निवासी मिंटा और उसके गुर्गों ने पहले नाम पूछा, फिर अचानक तमंचा निकालकर फायर कर दिया। गोली तो सीधे नहीं लगी, लेकिन छर्रे हाथ में धंस गए, जिसके बाद उसका साथी उसे संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचा।
सूत्रों के मुताबिक, ईशान अपने मित्र के साथ बाइक पर बैराज में घूम रहा था, जबकि चार बाइकों पर सवार हमलावर उसका पीछा करते हुए पहले से ही मौके की तलाश में थे। मौका मिलते ही उन्होंने हमला बोल दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल सुशील कुमार और उपनिरीक्षक तारा राणा पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल युवक से पूरी वारदात की जानकारी ली। कोसी बैराज जैसे संवेदनशील इलाके में बदमाशों की खुलेआम फायरिंग ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि ईशान खुद कुछ महीने पहले जानलेवा हमले के आरोप में जेल जा चुका है, और उस पर हमला करने वाले भी शातिर बदमाश बताए जा रहे हैं। ऐसे में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, लेकिन सवाल यह है कि खुलेआम तमंचे लेकर घूमते गुंडों का हौसला आखिर इतना बुलंद कैसे है?
पुलिस जांच में जुटी है, पर शहर में इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि रामनगर में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है और कानून-व्यवस्था सवालों के कटघरे में खड़ी है।








