उत्तराखण्ड
दहेज की खातिर एक और महिला हुई प्रताड़ित, मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। दहेज प्रताड़ना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक और महिला ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मुखानी थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में मेघा दुम्का ने कहा है कि 15 फरवरी 2015 को संजय दुम्का पुत्र स्व. नन्द किशोर दुम्का निवासी बिठौरिया नं-1 हल्द्वानी से विवाह होने के कुछ समय बाद से ही सास बिमला दुम्का ने कम दहेज लाने का ताने देने शुरू कर दिए। इसकी शिकायत पति से की गई तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी। पति छोटी-छोटी बातों पर उसे व बच्चों को मारता-पीटता।
इस मामले की शिकायत मुखानी थाने में की गई। इसके बाद पुलिस ने काउंसिलिंग कराई। लेकिन कुछ समय बाद पुनः उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। जब वह पुनः पुलिस में जाने लगी तो उसे जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर मारने का प्रयास किया गया। इस पर पड़ोसियों ने उसे अस्पताल भर्ती कराया। पीड़िता ने पति व सास से स्वयं व बच्चों को जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।