उत्तराखण्ड
पांच साल से फरार बदमाश को कानपुर से पकड़ ले आई पुलिस।
हल्द्वानी (नैनीताल)पांच साल से फरार चल रहे एक बदमाश को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। इस बदमाश के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ था। अदालत का पुलिस को निर्देश था कि वह जहां कहीं भी हो उसे गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जाए। यदि वो गिरफ्तार नहीं होता तो उसके घर की कुर्की करने के निर्देश पुलिस को मिले थे।
इस बदमाश का नाम प्रमोद कुमार हैं, जो अम्बेडकर नगर थाना चकेरी ज़िला कानपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं। सन् 2015 में इसके खिलाफ काठगोदाम थाने में धारा 457,380,411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
इस वांछित मुकदमे में प्रमोद फरार चल रहा था।अदालत ने इस बदमाश के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया, जिसके बाद पुलिस इसकी तलाश में सक्रिय हुई।दमुवाडुंगा चौकी इंचार्ज एजाज़ आलम के नेतृत्व मे पुलिस की एक टीम इस बदमाश को पकड़ने के लिए कानपुर भेजी गई।पुलिस टीम ने कानपुर में इस फरार बदमाश को खोज निकाला और उसे गिरफ्तार कर ले आई।