उत्तराखण्ड
फॉरेंसिक टीम ने दिनेशपुर फायरिंग मामले में क्षतिग्रस्त वाहनों की जांच की
ऊधमसिंहनगर, 16 अक्टूबर 2024 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला रुद्रपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने थाना दिनेशपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना के क्षतिग्रस्त वाहनों की विस्तृत फॉरेंसिक जांच की।
जांच के दौरान थार (UK-06 BH-9306) और वैन्यू कार (UK-06 BF-1322) की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किए गए। यह दोनों वाहन थाना परिसर में खड़े थे और फायरिंग से क्षतिग्रस्त हो गए थे। घटना से संबंधित एफआईआर 231/24 और 232/24 के तहत जांच की जा रही है, जिनमें विभिन्न धाराएं और शस्त्र अधिनियम शामिल हैं।
फॉरेंसिक टीम द्वारा एकत्रित साक्ष्यों को विवेचना में उपयोग किया जा रहा है, जो जांच में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही पुलिस टीमें तकनीकी और मैनुअल सर्विलांस के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही हैं। अलग-अलग कैमरों से प्राप्त फुटेज के आधार पर अन्य अभियुक्तों की पहचान की जा रही है। पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार मामले में साक्ष्यों का तेजी से विश्लेषण किया जा रहा है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।