उत्तराखण्ड
पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत को रामनगर की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा।
रामनगर।सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के रामनगर दौरे मे उन्होंने अग्रवाल सभा भवन में कार्यकर्ताओं से संवाद करके समस्याओं को जाना।
इस दौरान भाजपा नेता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गणेश रावत ने रामनगर में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा सांवल्दे में इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट आइएचएम के निर्माण कार्य में लेटलतीफी का मुद्दा उठाते हुए आईएचएम के भवन का काम शुरू होने तक इसकी कक्षाऐं ठीक बराबर में स्थित पर्यटन मंत्रालय के माध्यम से निर्मित कंवेन्शन सेंटर में संचालित करने की मांग की इसी सत्र से संस्थान में होटल मैनेजमेंट की कक्षाऐं प्रारंभ करवाने की मांग उठाई।
उन्होंने रामनगर में केंद्रीय विद्यालय स्कूल की स्थापना करवाने,
नेशनल हाईवे-309 काशीपुर से रामनगर होकर बुआखाल पौड़ी तक के चौड़ीकरण व जीर्णोद्धार करवाने,एन एच 309 को काशीपुर से मुरादाबाद तक विस्तारित करने,रामनगर से रानीखेत मार्ग को नेशनल हाईवे बनाकर चौड़ीकरण कार्य करवाने,रामनगर में रेल सुविधाओं का विस्तार तथा यहां के लिए दिल्ली से जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू करने तथा चण्डीगढ़, जम्मू, लखनउ, बनारस, कलकत्ता आदि शहरों के लिए रेल सेवा शुरू करने, रेलवे स्टेशन में दो प्लेटफार्मो के बीच आवागमन के लिए फुटओवर ब्रिज बनवाने,रामनगर में केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्रालय के माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति और प्राकृतिक इतिहास व जैव विविधता से जुड़ा संग्रहालय व प्रदर्शनी केंद्र तथा एम्यूजमेंट पार्क के निर्माण
कराए जाने की मांग उठाई। जिसपर सांसद श्री रावत ने जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया।