उत्तराखण्ड
पूर्व प्रधान को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की पड़ताल
रामनगर। अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम गौजानी के पूर्व प्रधान को पत्र भेजकर छः लाख रुपए की रंगदारी मांगने का प्रकरण सामने आया है। घबराए पूर्व प्रधान ने ग्रामीणों के साथ कोतवाली जाकर पुलिस से इसकी शिकायत की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण की तफ्तीश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ग्राम गौजानी में वर्तमान ग्राम प्रधान कमरुद्दीन की पुत्र बधू सना है। कमरुद्दीन भी गांव के प्रधान रह चुके हैं। कमरुद्दीन को संबोधित अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक पत्र शनिवार को गांव के आफताब को अपनी दुकान पर उस समय टंगा मिला जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचा। लिफाफे पर पत्र कमरुद्दीन को पहुंचाए जाने की हिदायत देखकर आफताब ने पत्र कमरुद्दीन तक पहुंचा दिया। पत्र खोलते ही कमरुद्दीन दहशत में आ गए। पत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने किसी नुकसान का हवाला देते हुए कमरुद्दीन से छः लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस या किसी और को पत्र के बारे में बताने पर बीस लाख रुपए देने की चेतावनी दी गई थी। पत्र के अनुसार पत्र भेजने वाले ने लिखा कि पिछली बार तुम्हें तुम्हारे पड़ोसियों ने बचा लिया था। लेकिन इस बार कोई नहीं बचा पाएगा। अल्पशिक्षित व्यक्ति की तरह लिखे इस पत्र में रकम पहुंचाने के लिए फिल्मी स्टाइल में दो तीन जगह सुझाई थीं। जहां पहुंचने के बाद अगले निर्देश मिलने की बात कही गई थी। पैसे न मिलने की सूरत में कमरुद्दीन व उसके परिवार को गोली मारने की धमकी दी गई है। पत्र पढ़ने के बाद धमकी से घबराए कमरुद्दीन ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस बीच दहशत में आए कमरुद्दीन की स्थिति देखकर सोमवार को कुछ ग्रामीण कमरुद्दीन को लेकर कोतवाली पहुंच गए। जहां उन्होंने मामले को संवेदनशील बताते हुए पुलिस से इसकी गंभीरता से जांच की मांग की। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने पर ग्राम प्रधान को उनकी पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए मामले के खुलासे के लिए तत्काल पुलिस को सक्रिय कर दिया। जिसके बाद एसएसआई मनोज नयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच करते हुए आफताब की दुकान के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए पत्र को आफताब की दुकान तक पहुंचाने वाले की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने गांव के विद्यालय के शिक्षकों को पत्र के हस्तलिपि दिखाते हुए उसको लिखने वाले की भी तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी से मिलने वालों में चोरपानी के ग्राम प्रधान कृपाल दास जोशी, पूर्व प्रधान आनंद प्रकाश, जगतपाल सिंह, मुकेश सत्यवती, अफताब हुसैन, नीरज सती, ताहिर हुसैन के अलावा अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे।