Connect with us

उत्तराखण्ड

होम स्टे में जुआ खेलते चार जुआरी गिरफ्तार, होटल मालिक फरार

भीमताल पुलिस की छापेमारी: जुआ खेलते चार जुआरी गिरफ्तार, होटल मालिक फरार

नैनीताल – दीपावली के मद्देनजर जुआ गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए भीमताल पुलिस ने गोरखपुर तिराहे के एक होमस्टे पर छापा मारकर हार-जीत की बाजी लगा रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से ₹20,065 और 52 पत्तों की ताश की गड्डी भी बरामद हुई है, जबकि होमस्टे का मालिक मौका पाकर फरार हो गया।

एसएसपी के निर्देश पर विशेष अभियान

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने दीपावली के दृष्टिगत जिले के सभी थाना प्रभारियों को जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरबंस सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी भवाली श्री सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।

गोरखपुर तिराहे के होमस्टे में दबिश

पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर के.सी. सांगुड़ी के होमस्टे पर घेराबंदी की, जहां जुआ खेला जा रहा था। वहां से चार जुआरियों को हिरासत में लिया गया:

1. कमल कुमार (निवासी गोरखपुर तिराहा, भीमताल)

2. राजू उर्फ राजेंद्र प्रसाद (निवासी निसोला, भीमताल)

3. रऊफ अली (निवासी बैलाजाली, हल्द्वानी)

4. सुरेंद्र प्रकाश उर्फ सुरेश कुमार (निवासी जून स्टेट, भीमताल)

 

मौके पर मौजूद जुआरियों ने खुलासा किया कि होमस्टे का मालिक के.सी. सांगुड़ी उन्हें होटल में बैठाकर जुआ खिलवाता था। पुलिस के आने की भनक लगते ही के.सी. सांगुड़ी फरार हो गया, जिसे अभियोग में नामजद किया गया है।

प्रभावी चेकिंग और सतर्कता अभियान

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना भीमताल में जुआ अधिनियम के तहत एफआईआर संख्या 46/2024 दर्ज की गई है और आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नैनीताल पुलिस क्षेत्र में जुआ खेलने वालों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

गिरफ्तारी टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफल छापेमारी में पुलिस टीम के सदस्य उ.नि. गगनदीप सिंह, कांस्टेबल संजय साहनी, जीवन कुमार, रिक्रूट कांस्टेबल रविशंकर पाठक, और चालक मनोज पंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस की इस सख्त कार्यवाही से क्षेत्र में जुआरियों के बीच खलबली मच गई है। दीपावली के मौके पर जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भीमताल पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है।

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page