उत्तराखण्ड
सैलानियों के लिए खुशखबरी,जंगल सफारी के लिए खुला नया टूरिस्ट जोन।
रामनगर(नैनीताल)कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास एक नया ईको टूरिस्ट जोन खुल गया हैं।तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने उत्तरी जसपुर रेंज फाटो में इस नये टूरिस्ट जोन में पर्यटन गतिविधि शुरू की हैं जहां सैलानी जिप्सी सफारी का आनंद लेते हुये यहां विचरण कर रहे बाघ, हाथी, गुलदार सहित कई प्रजाति के वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे।
इस फाटो जोन का रविवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जोन के मालधन पर होने से स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा। रविवार को फाटो जोन के उद्घाटन के बाद पहले दिन चार जिप्सियों ने प्रवेश किया। फाटो जोन में घुमने को लेकर पर्यटक अधिक उत्साहित दिखाई दिए। यहां बना ट्री हाउस एक नया प्रयोग है। जिसे देखने के लिए भी पर्यटक उत्साहित दिखे। इस जोन में सुबह-शाम 40-40 जिप्सियों से पर्यटको को यहां सैर कराई जाएगी। ट्री हाउस में पर्यटक नाईट स्टे का भी मजा ले सकते हैं। हालांकि अभी ट्री हाउस पूरी तरह से बनकर तैयार नही सका है। फाटो जोन के उद्घाटन के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत शाही, मंडी समिति के चेयरमैन राकेश नैनवाल, मंडी समिति के उपाध्यक्ष मान सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत,विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी इत्यादि मौजूद थे।
फाटो जोन का परिचय
तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर की उत्तरी जसपुर रेंज फॉटो एक वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र है। जिसके उत्तर की ओर विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर तथा पश्चिम की ओर अमानगढ़ टाइगर रिजर्व है। क्षेत्र में साल, मिश्रित व सागीन वन क्षेत्र है। जहां पर बहुतायत में वन्यजीवों का वासस्थल है। क्षेत्र में बाघ, हाथी, चीतल, सामर, काकड़, नीलगाय, सही, काला भालू, जंगली सूअर आदि वन्यजीव व विभिन्न प्रकार के पक्षी पाये जाते हैं। इसके अलावा तुमड़िया जलाशय के नजदीक होने के कारण प्रवासी पक्षी भी देखे जाते हैं। रेंज का कुल क्षेत्रफल 2516.70 हेक्टेयर है। इस वन क्षेत्र में कच्चे एवं पक्के तालाबों का निर्माण कार्य किया गया है, जिनके आस पास बाघ व हाथी बहुतायत से देखे जाते हैं। वन्यजीवों के लिए लैन्टाना (कूरी) उन्मूलन कर आदर्श वासस्थल विकसित किये जा रहे है। क्षेत्र में हुई बाघ एवं हाथी गणना करने के पश्चात वन्यजीवों में उत्साहजनक वृद्धि पायी गई है। इस पर्यटन क्षेत्र का नाम ‘पारिस्थितिकीय पर्यटन क्षेत्र (ईको टूरिज्म जोन) फॉटो’ रखा गया है।
उद्देश्यःईको टूरिज्म जोन से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध होगा। जोन का प्रवेश द्वार मालधन क्षेत्र में होने से जहां एक ओर युवाओं को जोड़ा जा सकेगा, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता में वृद्धि होगी।
संभावनाऐं:फॉटो पर्यटन जोन की सीमा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के साथ मिलती हैं। वहीं दूसरी ओर इस जोन के निकट तुमरिया जलाशय स्थित है, जिसमें भविष्य में नौकायन से पर्यटन गतिविधि की संभावनायें है। जलाशय में प्रवासी पक्षियों का वर्षभर आना जाना लगा रहता है।
जोन का प्रवेश द्वार मालधन क्षेत्र के मोहननगर ग्राम के समीप जसपुर कक्ष संख्या 44 गूजरझाला स्थित वन परिसर में स्थित है। फॉटो पर्यटक क्षेत्र में पर्यटकों के भ्रमण हेतु दक्षिणी जसपुर व उत्तरी जसपुर रेंज के अर्न्तगत 18.2 कि०मी० पर्यटक मार्ग का विकास किया गया है।
प्रवेश द्वार:इस जोन का प्रवेश द्वार मालधन क्षेत्र के मोहन नगर ग्राम के समीप जसपुर कक्ष संख्या 44 गूजरझाला स्थित वन परिसर में है। प्रवेश द्वार की रामनगर से दूरी लगभग 23 कि0मी0 है। प्रवेश द्वार तक जाने के लिये निम्न प्रकार जाना होगा:
रामनगर से पीरूमदारा लगभग 12 कि०मी० पीरूमदारा से 64 गेट होते हुए मालधन लगभग 1 कि०मी० ।