Connect with us

उत्तराखण्ड

36 करोड़ की धोखाधड़ी:किसानों के नाम पर फर्जी क्रॉप लोन लेकर जालसाजी करने वाले 2 शातिर आरोपियों को दबोचा

36 करोड़ की धोखाधड़ी:किसानों के नाम पर फर्जी क्रॉप लोन लेकर जालसाजी करने वाले 2 शातिर आरोपियों को दबोचा

हरिद्वार:किसानों के खिलाफ रची गई 36 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में झबरेड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में थाना झबरेड़ा पुलिस ने इस धोखाधड़ी में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिससे एक बड़े षड़यंत्र का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने किसानों के फर्जी दस्तावेज बनाकर पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों का क्रॉप लोन लिया था।

धोखाधड़ी का मामला:

वर्ष 2008 से 2020 तक, झबरेड़ा क्षेत्र के किसानों और मजदूरों के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की इकबालपुर शाखा से 36.5 करोड़ रुपये का क्रॉप लोन लिया गया। यह खेल बिना संबंधित किसानों की जानकारी के चलता रहा, लेकिन किस्तें जमा न होने पर बैंक द्वारा नोटिस जारी किए जाने पर किसानों को इस जालसाजी का पता चला। यह मामला जब डीजीपी के सामने आया तो उन्होंने इसकी जांच और कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ।

किसानों में मचा हड़कंप:

बैंक से लोन का नोटिस मिलने पर भोले-भाले किसानों और मजदूरों में हड़कंप मच गया। सीधे साधे जीवनयापन करने वाले इन किसानों के लिए यह किसी बड़े सदमे से कम नहीं था। जाँच में सामने आया कि शुगर मिल प्रबंधन और पीएनबी बैंक के तत्कालीन प्रबंधक ने मिलकर यह साजिश रची थी।

प्राथमिकी और जांच की प्रक्रिया:

डीजीपी के आदेश पर तत्कालीन चौकी प्रभारी इकबालपुर उप निरीक्षक मोहन कठैत ने दिनांक 19 अप्रैल 2021 को शुगर मिल प्रबंधक और पीएनबी इकबालपुर के तत्कालीन बैंक मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी (धारा 420, 120बी) का मामला दर्ज किया। बाद में जांच के दौरान अन्य धाराओं (467, 468, 471) की भी वृद्धि की गई। इसके बाद, सीबीसीआईडी देहरादून को इस केस की विवेचना सौंपी गई।

दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी:

झबरेड़ा पुलिस ने 2 नवंबर 2024 को आरोपी उमेश शर्मा और पवन ढींगरा को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। तत्कालीन बैंक मैनेजर सहित तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई पर स्थानीय क्षेत्र के किसानों में पुलिस के प्रति आस्था और धन्यवाद की भावना है।

गिरफ्तार आरोपियों का परिचय:

1. पवन ढींगरा – तत्कालीन केन मैनेजर, शुगर मिल इकबालपुर; वर्तमान में लक्सर शुगर मिल में तैनात

2. उमेश शर्मा – तत्कालीन एकाउंट मैनेजर, शुगर मिल इकबालपुर; वर्तमान में शाकुम्भरी शुगर मिल, बेहट में तैनात

 

पुलिस टीम:

निरीक्षक वी.पी. थपलियाल (सीबीसीआईडी देहरादून)

थानाध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा

उप निरीक्षक नितिन बिष्ट (चौकी प्रभारी इकबालपुर)

हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह

रिक्रूट आरक्षी मनीष

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का संकल्प:

“किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस बड़े घोटाले में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी, ताकि अन्नदाता के भरोसे को बहाल किया जा सके।”

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page