उत्तराखण्ड
कॉर्बेट पार्क में जिप्सी संचालन ठप्प कर आत्मदाह की चेतावनी।
रामनगर (नैनीताल)कॉर्बेट नेशनल पार्क में जिप्सी
रोटेशन प्रक्रिया को लेकर फिर से विवाद खड़ा होने जा रहा हैं।होटल एंड रिज़ॉर्ट एसोसिएशन ने कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व रोटेशन प्रक्रिया को खत्म करने की मांग की हैं। होटल एंड रिज़ॉर्ट एसोसिएशन के साथ कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन और टूर एंड ट्रैवल्स एसोसिएशन भी पूर्व की भांति आरक्षण प्रक्रिया को लागू करने की मांग कर रही हैं।
होटल एंड रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि मान, कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश धस्माना और टूर एंड ट्रैवल्स से जुड़े सतप्रीत सेठी ने कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक को पत्र देकर जिप्सी रोटेशन प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग दोहराई हैं।
पत्र में उन्होंने कहा कि वर्तमान में कार्बेट पार्क में चलने वाली जिप्सियों के लिए पार्क द्वारा जो रोटेशन व्यवस्था को पर्यटकों तथा स्थानीय कारोबारियों पर जबरदस्ती थोपा था गया जिसका विपरीत प्रभाव अभी से दिखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक से समय समय पर मिलकर इसमें सुधार के लिये भी अपेक्षा की गई थी, परन्तु इसमें पार्क प्रशासन पूर्ण रूप से विफल रहा है।
उन्होंने रोटेशन व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से निरस्त करके आरक्षण व्यवस्था पूर्व की भांति लागू करने की मांग की हैं।
उन्होंने कहा कि जिप्सी रोटेशन की प्रक्रिया को खत्म नहीं किया गया तो कार्बेट पार्क के रिजोर्ट व्यवस्था तथा जिप्सी व स्थानीय व्यवसाय पूर्ण से खत्म हो जायेगा।
तीनों एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने इस मुद्दे को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन की चेतावनी दी हैं।
उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में कॉर्बेट पार्क में जिप्सी संचालन को ठप्प कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही उन्होंने आत्मदाह की भी चेतावनी दी है।