उत्तराखण्ड
रिनेसां कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, नवागंतुक छात्रों का किया गया स्वागत
रामनगर (नैनीताल)-रिनेसां कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट, बसई, रामनगर में धूमधाम से फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर द्वितीय वर्ष के छात्रों ने नए विद्यार्थियों का बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। पूरे आयोजन में ऊर्जा और उत्साह का माहौल बना रहा, जहां नवागंतुक छात्रों का कॉलेज में प्रथम दिन यादगार बनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे कॉलेज के प्रबंध निदेशक आलोक गुसाई और निदेशक कुणाल मदान ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।
फ्रेशर्स पार्टी के मुख्य आकर्षण में मिस और मिस्टर फ्रेशर का चुनाव रहा, जहां प्रतियोगिता के कई दिलचस्प चरणों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रैम्प वॉक, एप्टीट्यूड टेस्ट, टैलेंट शो और प्रजेंस ऑफ माइंड के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। आखिर में, काजल सैनी को मिस फ्रेशर और सुमित शर्मा को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया।
इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक ने कहा, “फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन कॉलेज की एक पुरानी परंपरा है, जिसका उद्देश्य नए और पुराने छात्रों के बीच मेलजोल और सहयोग को बढ़ावा देना है। यह आयोजन छात्रों को एक दूसरे से परिचित कराने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच भी प्रदान करता है।”
पार्टी में शामिल हुए छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियों का खूब आनंद लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने अपनी भूमिका निभाई। इस पूरे आयोजन ने नए छात्रों में आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया और कॉलेज जीवन की बेहतरीन शुरुआत का अहसास कराया।