उत्तराखण्ड
आबकारी अधिकारी से भी वसूल लिए शराब के ओवर रेट,अब देना पड़ रहा है एक लाख से अधिक का जुर्माना।
रामनगर(नैनीताल) निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बेचने और अन्य अनियमितताओं पर दो दुकानों पर कार्रवाई की गयी।आबकारी विभाग ने देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ओवर रेट पर शराब बेचने का मामला पकड़ा है। जिसके बाद उन दुकानों के ठेकेदारों पर जुर्माने की कार्रवाई, की, गई है।
भवानी गंज चौक स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे आबकारी विभाग के उपायुक्त विवेक सोनकिया से दुकान के सेल्समैनो ने शराब की बोतल के निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूल कर ली। जिसके बाद उस दुकान पर ओवर रेट में शराब बेचने के जुर्म में जुर्माना लगाया है। देसी शराब की दुकान में भी अनियमितताएं मिली हैं उस पर भी जुर्माना लगाया गया।
दरअसल सरकारी ठेके शराब की दुकानों पर ओवर रेट में शराब बेचने की शिकायत आबकारी विभाग को मिल रही थी। इस पर आबकारी विभाग के उपायुक्त विवेक सोनकिया ग्राहक बनकर भवानी गंज में स्थित सरकारी ठेके की दुकान पर पहुंचे। लेकिन शराब दुकान के सेल्समैन को इसकी भनक तक नही लगी कि जो ग्राहक बनकर उनके पास पहुंचा है वो आबकारी विभाग के उपायुक्त है।
ओवर रेट पर शराब बेचने, का मामला रंगे हाथ पकड़ने के बाद दोनों शराब की दुकानों पर एक लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया हैं।शराब ठेकेदार को हिदायत दी गयी है कि ओवर रेट पर शराब बेची तो इससे अधिक जुर्माना वसूलने के साथ साथ ठेका निरस्त कर दिया जायेगा।
आपको बता दें कि सरकारी शराब की दुकानों में ओवर रेट पर शराब बेचने का मामला लंबे समय से चल रहा है और यह सिर्फ रामनगर ही नहीं अपितु पूरे राज्य में हो रहा हैं।राज्य की सरकारी शराब की दुकानों में ओवर रेट पर शराब बेच कर ग्राहकों को जमकर लूटा जा रहा है। इस लूट की शिकायत पर कार्यवाही कभी कभार ही हो पाती हैं।