उत्तराखण्ड
बेतालघाट में गुंडई करने वालों पर लगा गैंगस्टर एक्ट!
फायरिंग से दहशत फैलाने वाले गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट – 16 आरोपी नामजद
नैनीताल -बेतालघाट क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अमृतपाल उर्फ पन्नू गैंग पर अब गैंगस्टर एक्ट का शिकंजा कस गया है। बेतालघाट थाना क्षेत्र में दर्ज मामले को आधार बनाकर गैंग लीडर समेत 16 बदमाशों को नामजद किया गया है। इन अपराधियों ने लंबे समय से इलाके में भय और अराजकता का माहौल बनाया हुआ था।
गैंग के नामजद सदस्य और पते –
- अमृतपाल उर्फ पन्नू पुत्र निंदर सिंह, निवासी रोशनपुर, थाना गदरपुर, उधम सिंह नगर (उम्र 30 वर्ष)
- गुरजीत सिंह उर्फ पारस पुत्र मनजीत सिंह, निवासी बेरिया दौलत, थाना केलाखेड़ा, उधम सिंह नगर (उम्र 28 वर्ष)
- प्रदीप सिंह उर्फ सोकर पुत्र तेजा सिंह, निवासी मुंडिया कला, थाना बाजपुर, उधम सिंह नगर (हाल निवासी गंगापुर पहाड़ी, पीरु मदारा, रामनगर), उम्र 32 वर्ष
- वीरेंद्र उर्फ विक्की आर्य पुत्र मोहन राम, निवासी लखनपुर, रामनगर, नैनीताल (उम्र 39 वर्ष)
- पंकज पपोला पुत्र नरसिंह, निवासी बिंदुखत्ता, थाना लालकुआं, नैनीताल (उम्र 29 वर्ष)
- प्रकाश भट्ट पुत्र गोपाल दत्त, निवासी बिंदुखत्ता, थाना लालकुआं, नैनीताल (उम्र 28 वर्ष)
- रविंद्र कुमार उर्फ रवि पुत्र चंदन प्रकाश, निवासी ग्राम ढेला पटरानी, मालधनचौड़, रामनगर (उम्र 28 वर्ष)
- यश भटनागर उर्फ यशु पुत्र राजीव भटनागर, निवासी शिवलालपुर मंडी, थाना रामनगर, नैनीताल (उम्र 19 वर्ष)
- दीपक सिंह रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत, निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड, रामनगर, नैनीताल (उम्र 28 वर्ष)
- हेमंत बलोदी पुत्र चंडी प्रसाद बलोदी, निवासी गली नंबर 6, शांतिकुंज, रामनगर, नैनीताल (उम्र 36 वर्ष)
- रोहित पांडे पुत्र मदन पांडे, निवासी बेड़ा झाल, रामनगर, नैनीताल
- संदीप खोलिया, निवासी हल्द्वानी, नैनीताल
- मनोज खोलिया, निवासी हल्द्वानी, नैनीताल
- निक्कू शाही, निवासी हल्द्वानी, नैनीताल
- संदीप बधानी, निवासी हल्द्वानी, नैनीताल
- राहुल बधानी, निवासी हल्द्वानी, नैनीताल
आपराधिक पृष्ठभूमि
- अमृतपाल उर्फ पन्नू और गुरजीत सिंह उर्फ पारस पर रामनगर थाने में FIR नं. 246/24 दर्ज, धाराएं – 190, 191(2), 191(3), 109, 61, 117 BNS।
- प्रदीप सिंह उर्फ सोकर पर रामनगर में 7 मुकदमे दर्ज – जिनमें हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, चोरी, आत्महत्या के लिए उकसाना जैसी गंभीर धाराएं शामिल।
- हेमंत बलोदी पर बेतालघाट में FIR नं. 1/24 – धारा 186, 307, 353, 506, 34 भादवि और आर्म्स एक्ट।
- रोहित पांडे पर रामनगर में 7 आपराधिक मुकदमे – आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, रंगदारी, आगजनी, मारपीट और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत भी केस दर्ज।
गैंग की करतूतें
यह गैंग संगठित होकर इलाके में फायरिंग, तलवारबाजी, चाकूबाजी, लूट, जनता को डराना-धमकाना और चुनाव प्रभावित करने जैसे गंभीर अपराध करता रहा है। चुनाव के दौरान पिस्टल से फायरिंग कर प्रतिद्वंद्वी समर्थकों पर हमला इस गैंग की गुंडागर्दी का ताजा उदाहरण है।
इलाके में लंबे समय से दहशत का माहौल बनाने और वसूली करने का काम यह गिरोह करता रहा है। अब गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई ने इनकी कमर तोड़ दी है।
रामनगर-बेतालघाट इलाके में जनता के बीच अब यह सवाल उठ रहा है कि –
इन बदमाशों को चुनाव में सक्रिय किसने किया?
गोलियां चलवाने के पीछे किस बड़े नेता या उम्मीदवार का हाथ था?
जब तक इन सवालों के जवाब सामने नहीं आते, तब तक यह कार्रवाई अधूरी मानी जाएगी।







