Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां ऊँचे पुल से नाबालिक बच्चे लगा रहे मौत की छलांग,देखे वीडियो

रुड़की।यहां बहती गंगनहर में ऊंचे पुलों से नाबालिग बच्चे मौत की छलाँग खुलेआम लगा रहे हैं और यह छलांग राहगीरों के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है तमाशाबीन बनी राहगीरों की भीड़ भी इनके कर्तव्यों को देखकर दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाती हैं और इन्ही पुलों से पुलिस व प्रशासन के बड़े बड़े अधिकारी गुजरते हैं पर उन्हें इन सबसे कोई मतलब नहीं है

अक्सर ऐसी छलांगों से कई घरों के चिराग भी बुझ जाते हैं जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचती हैं और लोगों को कुछ दिनों के लिए ऊंचाई वाले पुलों से छलांग लगाने से मना करती है पर कुछ दिन बीत जाने के बाद से यह खेल फिरसे ऐसे ही शुरू हो जाता है जिसे मौत की छलांग कहा जाता है।

इस वीडियो में आप भी देखिए लगभग 50 फुट ऊंचे पुल से बच्चे गंगनहर में खुलेआम छलांग लगते दिखाई दे रहे है यह ताजा वीडियो हमारे कैमरे में कैद हुए है जो आप स्क्रीन पर देख रहे है बताते चले कि इससे पहले भी ऐसे वीडियो सामने आए थे लेकिन उसके बाद पुलिस प्रशासन ने अपना डंडा चलाया था फिर 2 साल कोरोना के चलते ऐसा कुछ देखने को नही मिला लेकिन अब फिर इस 50 फुट ऊंचे गंगा ब्रिज से बच्चे मौत की छलांग लगाने लगे है जिस पर कोई भी सम्बंधित विभाग या पुलिस प्रशासन का कोई भी अधिकारी ध्यान देने को तैयार नही है।


वही एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल का कहना है कि उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की है कि जिस गंगा ब्रिज पर बच्चे ऊपर चढ़ कर नहर में छलांग लगाते है उस पर कुछ ऐसे इंतजाम किए जाए कि उस पुल के ऊपर न चढ़ा जाए बरहाल देखना होगा कि हमरी इस खबर को दिखाए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी किस तरह की कार्यवाही अमल में लाते है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page