उत्तराखण्ड
IMA के बाहर फौज की वर्दी में पकड़ा गया संदिग्ध, खुफिया एजेंसियां साथ ले गईं
IMA के बाहर से एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। ये संदिग्ध फौज की वर्दी में था और अकादमी के इलाके में घूम रहा था। शक होने पर अकादमी के सुरक्षा कर्मियों ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद संदिग्ध को खुफिया ठिकाने पर ले जाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आर्मी की इंटेलिजेंस यूनिट संदिग्ध से पूछताछ में लगी है।
आपको बता दें कि आज सुबह ही IMA की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई है। इसके चलते इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक चौबंद रखी गई थी। हर आने जाने वाले पर सतर्क निगाहें रखी जा रहीं थीं।
288 भारतीय कैडेट्स और 89 विदेशी कैडेट्स आज पास आउट हुए हैं। सेना के कई बड़े अधिकारी आज आईएमए में थे। परेड की सलामी लेने के लिए दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भी देहरादून में मौजूद थे।