उत्तराखण्ड
यहां स्कूल में टीचरों के एनपीएस अंशदान में एक कर्मचारी ने किया घपला, मचा हड़कंप
सरकारी महकमे में घोटाले करने को लेकर कई मामले सामने आते रहते हैं और कई बार यह घोटाला करने वाले खुद ही अपने शिकंजे में खुद फंस जाते हैं एक ऐसा ही मामला देहरादून का सामने आ रहा है यहां पर एक विद्यालय में टीचरों के एनपीएस अंशदान में घपले का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा होने के बाद हड़कंप मचा है। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
दरअसल देहरादून के सुभाषनगर में दयानंट इंटर कॉलेज है। यहां शिक्षकों की तनख्वाह में से एनपीएस का अंशदान काटा जाता है। नियम के मुताबिक ये अंशदान एनपीएस खाते में जमा होना चाहिए। लेकिन यहां तीन अध्यापकों के वेतन से कटौती तो होती रही लेकिन सितंबर 2019 से एनपीएस में पैसे जमा नहीं किए गए। आरोप है कि विद्यालय के एक कर्मचारी ने अपने खाते में ये पैसा ट्रांसफर कर लिया।
इस बात की भनक लगने के बाद शिक्षकों ने सीईओ मुकुल सती से मुलाकात की और पूरे प्रकरण की जानकारी दी। संगीन मामला देख सीईओ ने तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।