उत्तराखण्ड
यहां एसएसपी ने इस वजह से चौकी इंचार्ज को किया निलंबित
पुलिस महकमे में कई कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही होने की वजह से उनके ऊपर गाज गिरने की खबरें सामने आती रहती है इसी क्रम में बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है यहां पर डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बड़ा एक्शन लिया है। उनको काम में लापरवाही भारी पड़ गई। इस मामले में आईएसबीटी चौकी इंचार्ज विवेक राठी को निलबिंत कर दिया। उन्होंने कहा कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तीन दिन पहले आईएसबीटी चौकी क्षेत्र में एक पिस्टल चोरी होने की एफ आई आर दर्ज की गई थी। लेकिन, पुलिस की ओर से उस पर कोई कार्यवाही नही की गई और शनिवार को आईएसबीटी थाना क्षेत्र में चोरी की गई पिस्टल से चोर द्वारा घर में घुसकर वृद्ध महिला से गहने लूट लिए थे।
हालांकि, पुलिस ने उसे 1 घंटे में ही पकड़ लिया था लेकिन पिस्टल चोरी के मामले में लापरवाही बरतने पर डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया। उन्होंने मामलों की जांच में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं।




