उत्तराखण्ड
यहां बेकाबू होकर खाई में जा गिरा वाहन,कई हुए गंभीर घायल
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं जिनकी वजह से कई मौतें तो कई लोग भारी संख्या में घायल होते जा रहे हैं एक ऐसे ही मामला देहरादून में सामने आ रहा है यहां पर तहसील सदर क्षेत्र के मालदेवता से 15 किलोमीटर आगे ग्राम फुलेत क्यारा रोड पर वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी 11 लोगों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया घायलों में 5 महिला 4 पुरुष एवं दो बच्चे बताए जाते है।
मिली जानकारी के अनुसार बोलोरो जीप संख्या यू पी 0 7 एल 1456 जब मालदेवता से 15 किलोमीटर आगे ग्राम सुलेख में क्यार रोड पर पहुंची तो अचानक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया
जिसमें कविता भट पत्नी दिनेश भट्ट उम्र 27 वर्ष ग्राम सिमयारी, मंजू पत्नी राजेंद्र आयु 24 वर्ष हिमांशु पुत्र दिनेश आयु 10 वर्ष प्रियांशु पुत्र दिनेश आयुष 16 वर्ष महादेव पुत्र अखिलानंद उम्र 20 वर्ष पुत्र खिला नंद आयु 19 वर्ष राजेश भट पुत्र खिला नंद उम्र 30 वर्ष निवासी सीमयारी,, श्रीमती कौड़ी देवी पत्नी छोटा सिंह निवासी क्यारा,केसर रावत पुत्र केदार सिंह निवासी क्यारा बुरी तरह से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को खाई से बाहर निकाला और दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया।