उत्तराखण्ड
ट्रैकिंग पर आईआईटी कानपुर के इंजीनियर की हृदय गति रुकने से मौत
जिंदगी में हादसे कभी भी हो सकते हैं इन हादसों की वजह से इंसान अपनों से हमेशा के लिए दूर हो जाता है लेकिन आज की दिनचर्या को देखते हुए बीमारियों ने आम जनजीवन को बिल्कुल तहस-नहस करके रखा है और इन बीमारियों की वजह से कई बार इंसान अपनी जान गवा देता है
उनमें से एक बड़ी बीमारी है हार्टअटैक इसकी वजह से भी कई लोग अपने जीवन में अपने परिचितों को हमेशा के लिए खो जाते हैं जैसे ही मामला पुरोला का सामने आ रहा है यहां पर मोरी ब्लाक के गोविन्द पशु विहार के हरकीदून ट्रेक पर आए आईआईटी कानपुर के एक इंजीनियर की ओसला गांव में हार्ट अटैक से मौत हो गई। इंजीनियर के साथ आईआईटी कानपुर के दो छात्र व एक स्थानीय गाइड थे। स्थानीय प्रशासन ने इंजीनियर के शव को लाने के लिए पुलिस व राजस्व पुलिस को मौके पर भेज दिया है।
आईआईटी कानपुर के इंस्ट्रूमेंट इंजीनियर जे जॉनसन व्हाइटोर्ट अपने दो छात्रों अमित तिवारी व जसप्रीत के साथ हरकीदून ट़ेक पर निकले थे। इनके साथ एक स्थानीय गाइड संजय भी था, जोकि गुरूवार को ओसला गांव पहुंचे थे।शुक्रवार को इनको हरकीदून के लिए रवाना होना था।
लेकिन गुरुवार को ही जॉनसन का स्वास्थ्य खराब हो गया था। एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि ओसला गांव में शुक्रवार को हार्ट अटैक से आईआईटी कानपुर के इंजीनियर की मौत होने की सूचना मिली है। उन्होने बताया कि पुलिस व राजस्व कर्मियो को मौके के लिए रवाना कर दिया है। तालुका मोटर मार्ग से ओसला गांव 14 किमी पैदल है।