उत्तराखण्ड
इस गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
इन दिनों भीषण गर्मी पड़ने के साथ ही मौसम शुष्क बना हुआ है, वहीं राहत की ख़बर यह है कि प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया कि 20 अप्रैल, बुधवार से मौसम एक बार फिर करवट लेगा और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। फिलहाल इससे पूर्व कल मंगलवार भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना जताई गई है।
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 20 अप्रैल से प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में बारिश-ओलावृष्टि व तूफान की उम्मीद है। विभिन्न पर्वतीय जनपदों में 20, 21 व 22 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि विभाग ने 20, 21 व 22 अप्रैल को प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने आदि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश से पूर्व झेलना होगा गर्मी का सितम
मौसम विभाग केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि विभाग ने कल मंगलवार को टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर व नैनीताल जिलों में तापमान काफी गर्म रहेगा। इस हेतु अधिक तापमान का रेड अलर्ट जारी किया गया है।