उत्तराखण्ड
सरवर ठगी करने के लिए लोग अपना रहे नए नए तरीके,आरटीआई में हुआ खुलासा,पढ़ेखबर
हल्द्वानी।साइबर अपराधी लोगों से ठगी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. आरटीआई से खुलासा हुआ है कि पिछले 20 सालों में देश के बैंकों से इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और अन्य इंटरनेट बैंकिंग के तहत 294880 धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. जिसके तहत बैंक द्वारा रिपोर्ट की गई है. यही नहीं इस धोखाधड़ी के तहत साइबर अपराधियों ने 1347.83 करोड़ रुपए की चपत भी लगाई है.हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आरबीआई से
जानकारी मांगी थी कि पिछले 20 सालों में भारतवर्ष में कितने लोगों के साथ ऑनलाइन बैंकिंग ठगी हुई है. जिसपर आरबीआई ने जवाब देते हुए बताया कि वर्ष 2002 से लेकर दिसंबर 2021 सप्ताह तिमाही तक धोखाधड़ी के उपलब्ध मामले इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम/ डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड के तहत बैंकों द्वारा रिपोर्ट की गई धोखाधड़ी की कुल संख्या 294880 है. जिसके तहत 1347.83 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है.आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया का कहना है कि जिस तरह से लगातार लोगों के साथ बैंकिंग
धोखाधड़ी मामले सामने आ रहे हैं, बैंक ग्राहकों की खून पसीने की कमाई साइबर अपराधी धोखाधड़ी से निकाल रहे हैं. ऐसे में बैंक को भी चाहिए कि अपने तकनीकी और मजबूत करें. साथ ही जिस भी ग्राहक का धोखाधड़ी होती है, उसकी भरपाई बैंक करें. साथ ही अपराधियों को सख्त सजा दिलाने के प्रयास किए जाएं.