Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां एसओजी टीम को मिली बड़ी कामयाबी ,अवैध 13 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक धरे

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार कार्यवाही की जाएगी लेकिन इसके बावजूद भी नशे के कारोबारियों अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है कि ऐसा ही मामला ऋषिकेश के सामने आ रहा है यहां पर तस्करी के लिए लेकर जाते हुए छोटा हाथी में 13 पेटी अवैध शराब SOG देहात ने पकड़ने में सफलता पाई है जबकि पुलिस ने छोटे हाथी को सीज कर मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए लोगों की पहचान योगेश यादव पुत्र श्री नंदकिशोर यादव निवासी किराये दार दर्शन कोरी एस.जी.आर.आर कॉलेज के बगल में, चंदननगर देहरादून उम्र 26 वर्ष. तथा अनिल कुमार पुत्र संतराम कौशल निवासी किरायेदार श्याम साइकिल वाला, चंदननगर देहरादून उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है।


पुलिस के अनुसार एस.ओ.जी. देहात की पुलिस टीम को सूचना मिली कि अवैध शराब का एक वाहन निकलने वाला है जिस पर बीती रात्रि डिग्री कॉलेज हरिद्वार रोड ऋषिकेश के पास से एक छोटे हाथी निकलने वाला जिस पर एसओजी टीम ने कार्रवाई कर वाहन नंबर UK07-CB-8086 को रोककर चेक किया तो उसमें 13 (तेरह) पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8pm व्हिस्की बरामद हुई। पकड़ने वाली एस0ओ0जी0 देहात टीम में


उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण प्रभारी एसओजी देहात आरक्षी नवनीत नेगी, सोनी कुमार, मनोज कुमार, देवेंद्र नेगी,कमल जोशी आदि थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page