उत्तराखण्ड
नाले में बही बच्ची का शव कई किलोमीटर दूर दूधली में मिला
देहरादून के आमवाला तरला इलाके में पिछले दिनों नाले में बही दो सगी बहनों में से दूसरी बच्ची का शव आज बरामद हो गया है। ये शव दूधली के पास नाले में मिला है। एक बच्ची का शव पहले ही मिल चुका था।
आपको बता दें कि दो दिनों पहले हुई तेज बारिश के चलते आमवाला तरला इलाके में रपटे की चपेट में आने से दो सगी बहने नाले में बह गईं थी। दोनों की उम्र क्रमश: 8 और 6 साल थी।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ और पुलिस कर्मियों ने एक बच्ची का शव कुछ घंटे में ही बरामद कर लिया था लेकिन दूसरी बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया था। दो दिनों की तलाश के बाद घटना स्थल से कई किलोमीटर दूर दूधली के पास दूसरी बच्ची का शव भी बरामद हो गया है।
बता दें कि दोनों बच्चियों के माता पिता मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और यहां मजदरी का काम कर अपना भरण पोषण करते हैं।दोनों बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मां का रो रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि जिस समय बच्चियां रपटे की चपेट में आईं उस समय बारिश हो रही थी और वो घर के बाहर बारिश में भीगते हुए खेल रहीं थीं। इसी बीच पास से एक खाली प्लाट से होता हुआ पानी का सैलाब तेजी से उनकी तरफ आया। इससे पहले की वो संभलती पानी उन्हें अपने साथ नाले की ओर ले गया। गहरे नाले में तेजी से गिरने के चलते दोनों बच्चियों की मौत हो गयी।