उत्तराखण्ड
यहां दूध की डेरी पर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन और विजिलेंस की टीम ने मारा छापा
देहरादून।यहां पर विजिलेंस और फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। दोनों टीमों ने मिलकर बड़ा एक्शन लिया है। दूध की डेरी पर फ़ूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ने छापे मारे हैं। अनियमितताओं की सूचना पर सुबह-सुबह टीम के अधिकारियों ने छापा मारा।
नेहरू कॉलोनी की गोपाल डेरी पर छापेमारी की गई है। जानकारी के अनुसार डेरी में कई तरह की गड़बड़ियां पाई गईं हैं। डेरी में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। टीम ने 3 जगहों से पनीर समेत अन्य दूध उत्पादक पदार्थों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
डेरी के सेफ्टी पैरामीटर्स पूरा ना होने पर 12 को इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डेरी में इस तरह की अनियमितताएं पाई गई हैं।