उत्तराखण्ड
नवनियुक्त कृषि मंत्री इन एक्शन, सालों से विभाग में जमे हुए कर्मचारियों पर चलाया हंटर, रेशम निदेशक पर गिरी गाज
नवनियुक्त कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सख्त एक्शन दिखाते हुए सालों से विभागों में जमे हुए कर्मचारियों पर हंटर चलाना शुरु कर दिया है।
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर कृषि निदेशक गौरी शंकर ने 45 से ज्यादा अफसर और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त कर दिए हैं। साथ ही सभी कर्मचारियों को अपने मूल तैनाती पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने तबादले के बावजूद नई तैनाती पर ज्वाइन न करने वाले रेशम विभाग के निरीक्षक सुभाष के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने रेशम निदेशक सुभाष को निलंबन करने को कहा है। दरअसल सुभाष का कुछ महीने पहले पिथौरागढ़ तबादला हुआ था, उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया। जिसके बाद मंत्री गणेश जोशी ने यह निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धांमी के निर्देशों पर मंत्री भी एक्शन में जुट गए है।ट्रांसफर पोस्टिंग की आड़ में होने वाले सबसे बड़े खेल attechemnt यानी सम्बद्ध के धंधे पर मंत्री गणेश जोशी ने करारी चोट करते हुए उद्यान विभाग के 160 कर्मियों व अधिकारियों व कृषि विभाग के 46 कर्मियों अधिकारियों का attechemnt खत्म कर दिया गया है।इसके साथ ही रेशम विभाग के एक अधिकारी जो कि इंस्पेक्टर को अलग से सस्पेंड किया गया है।ये लगातार मेडकिल लेकर गायब चल रहे थे और जमीन के धंधेबाजी में शामिल थे।मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि अभी और सख्त एक्शन होगा।