उत्तराखण्ड
यहां पदोन्नन शिक्षक संघर्ष मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने की ये मांग
अल्मोड़ा।यहां के राजकीय एलटी समायोजित पदोन्नन शिक्षक संघर्ष मंच के प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर फुलोरिया ने बेसिक शिक्षा से एलटी समायोजित पदोन्नन शिक्षकों को चयन प्रोन्नत वेतनमान देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि13 वर्ष से शिक्षकों को चयन प्रोन्नत वेतनमान नहीं मिल पाया है। इससे शिक्षक बेहद परेशान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो शिक्षक उच्च न्यायालय नैनीताल जा रहे हैं।
उनको चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय स्पष्ट रूप से कहा है कि बेसिक शिक्षा से एलटी में समायोजित मर्जर माना जाएगा पदोन्नन नहीं, आज लगभग 1500 शिक्षक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।