उत्तराखण्ड
हाईटेंशन लाइन के करंट से झूलते हुए दो जुड़वा भाई, इलाज के दौरान मौत
देहरादून के सेवली गांव, बनियावाला में छत पर पानी के पाइप से खेलते वक्त हाई टेंशन लाइन के करंट से झुलते दो जुड़वा भाइयों की शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों को मंगलवार को करंट लगा था।
अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। हादसे को लेकर विद्युत विभाग भी जांच कर रहा है।
सेवली गांव के नंदन एंक्लेव में शेर सिंह बिष्ट ने हाल में मकान का प्रथम तल बनाया है। मंगलवार को उनकी पत्नी पानी की मोटर लगाकर पाइप से प्रथम तल पर धुलाई कर रही थी। इस दौरान उनके छह साल के जुड़वा बेटे प्रिंस और गोलू भी खेल रहे थे। बच्चों की मां काम में लग गई।
बच्चे पाइप से खेलने लगे। उन्होंने पानी का प्रेशर 132 केवी हाई टेंशन लाइन की तरफ मारा। हाई टेंशन लाइन से पानी के साथ करंट उन दोनों तक पहुंच गया। करंट लगने से दोनों झुलस गए। दोनों को परिजन पहले प्रेमनगर और फिर कोरोनेशन अस्पताल लेकर पहुंचे।
वहां से हालत गंभीर बताए जाने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।दोनों की उम्र सात वर्ष थी। घटना के बाद बच्चों के परिजनों साथ क्षेत्र में माहौल गमगीन है।
वसंत विहार थानाध्यक्ष राठौर ने बताया कि दोनों बच्चों की उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई।