Connect with us

उत्तराखण्ड

आखिर क्यों गढ़वाल के इन जिलों में पुलिस ने जारी किया अलर्ट,पढ़े खबर

देवभूमि उत्तराखंड में अब धीरे धीरे क्राइम बढ़ते जा रहा है।और मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारोपियों की देहरादून से गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड पुलिस की चिंता बढ़ गई है।आशंका जताई जा रही है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे हरिद्वार में शरण ले सकते हैं।

उत्तराखंड में पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शॉर्प शूटर पकड़े जा चुके हैं। रुद्रपुर में कारोबारी पर जानलेवा हमले के दौरान भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ चुका है। अब गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों की उत्तराखंड से गिरफ्तारी के बाद हरिद्वार जिला और भी संवेदनशील हो गया है। डीआईजी गढ़वाल ने हरिद्वार समेत सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

आशंका जताई जा रही है कि चार जिलों की पुलिस से बचने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे हरिद्वार में पनाह ले सकते हैं। इसे देखते हुए हरिद्वार जिले समेत गढ़वाल के अन्य जिलों में भी पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान की पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों की तलाश कर रही है। जिसके चलते चारों राज्यों में रहने वाले लॉरेंस के गुर्गों में भगदड़ मच गई है। पुलिस के डर से लॉरेंस के गुर्गे शरण लेने के लिए यूपी और उत्तराखंड की ओर रुख कर सकते हैं।


इस आशंका को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। संबंधित राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। बॉर्डरों और हरिद्वार व रुड़की में लगे पुलिस कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों पर संदिग्धों की तलाश के लिए 24 घंटे नजर बनाए रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। बता दें कि मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है।

इसे लेकर नीरज बवाना ने लॉरेंस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही मूसेवाला की हत्या का बदला लेने का ऐलान किया है। ऐसे में गैंगवार छिड़ने की आशंका है। गैंगवार में दोनों के गुर्गे एक दूसरे की जान लेने के लिए उत्तराखंड की ओर रुख कर सकते हैं।

इसे देखते हुए डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने बताया कि पुलिस और सीआईयू की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर हरिद्वार शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। इनपुट मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page