Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर- स्कूटी सवार पर गुलदार ने मारा झपट्टा लेकिन…

रामनगर: राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर गुरुवार की सुबह एक गुलदार ने स्कूटी सवार युवक पर हमला करने का प्रयास किया। युवक ने फुर्ती दिखाते हुए खुद को बचा लिया, जिसके बाद गुलदार पम्पापुरी की ओर भाग गया। जानकारी के अनुसार, गोविंद बुधानी, जो की शंकरपुर निवासी हैं, गर्जिया मंदिर की ओर स्कूटी से आ रहे थे। इसी बीच, उसकी स्कूटी पर गुलदार ने अचानक हमला किया, लेकिन गोविंद ने साहस दिखाते हुए उसकी गिरफ्त से बच गया। इस दौरान वह गुलदार के हमले से बचने के प्रयास में सड़क पर गिर गया.इस घटना में गोविंद को मामूली रूप से चोटें आई हैं।

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page