Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: करीब 12 लाख की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

हल्द्वानी: करीब 12 लाख की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

हल्द्वानी। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने कोतवाली हल्द्वानी पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को करीब 12 लाख रुपये मूल्य की अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2 किलो 20 ग्राम चरस बरामद की गई।

जानकारी के अनुसार, कार्रवाई शुक्रवार देर शाम डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के पास की गई। आरोपी की पहचान नारायण सिंह परगई (58 वर्ष) पुत्र हरकिशन परगई, निवासी ग्राम कुकना, तहसील ओखलकांडा, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल, हाल निवासी जय दुर्गा कॉलोनी, हल्द्वानी के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह चरस चंपावत जिले के नौलिया गांव से खरीदकर लाया था, जिसे वह मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी में था। इससे पहले भी वह चरस तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद उसने दोबारा इस अवैध धंधे को शुरू कर दिया था।

STF के अनुसार, आरोपी से पूछताछ में अन्य कई नशा तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है।

बरामदगी:

  • अवैध चरस: 2 किलो 20 ग्राम
  • अनुमानित कीमत: लगभग ₹12 लाख

STF ने आम जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या एसटीएफ को दें। नशा तस्करी से संबंधित जानकारी के लिए STF के हेल्पलाइन नंबर 0135-2656202 और 9412029536 पर संपर्क किया जा सकता है।

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page