उत्तराखण्ड
हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब रखने वाले ढाबा संचालक गिरफ्तार
हल्द्वानी, नैनीताल: अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। 24 ढाबा पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से रखी 03 पेटी देसी शराब बरामद की और ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नैनीताल जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री रोकने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में एसपी सिटी प्रकाश चंद और सीओ सिटी नितिन लोहनी के नेतृत्व में आरटीओ चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट व पुलिस टीम ने रामपुर रोड स्थित 24 ढाबे पर छापेमारी की।
इस छापेमारी में प्रमोद कुमार (55 वर्ष) निवासी सरस्वती विहार, धानमिल डेहरिया, हल्द्वानी, से 03 पेटी (कुल 144 क्वार्टर) बाजपुर गुलाब माल्टा देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ *आबकारी अधिनियम* के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर लगाम लगाने का संदेश गया है। SSP मीणा ने साफ किया है कि इस तरह के अभियानों से अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।