उत्तराखण्ड
हल्द्वानी पुलिस को बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार
हल्द्वानी।
नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश पर तथा पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में की गई।
जानकारी के अनुसार, थाना काठगोदाम क्षेत्र में एफआईआर संख्या 44/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत मामले में तीन अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था।
पुलिस टीम ने 25 अप्रैल 2025 को कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी के हल्दूपोखरा क्षेत्र में स्थित निगल्टिया की एक प्लास्टिक फैक्ट्री से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है—
- विनय दरम्वाल पुत्र कानेन्द्र दरम्वाल, निवासी आनंदपुर, हल्द्वानी (उम्र 21 वर्ष)
- सूरज राणा पुत्र विजय राणा, निवासी फूलचौड़ हल्दूपोखरा, रामपुर रोड हल्द्वानी (उम्र 22 वर्ष)
- जितेश विष्ट उर्फ जीतू पुत्र श्याम सिंह विष्ट, निवासी गुसाईपुरा, रामपुर रोड हल्द्वानी (उम्र 22 वर्ष)
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर यह कार्रवाई अंजाम दी। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तारी में शामिल टीम:
- प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेन्द्र प्रसाद
- हेड कांस्टेबल दीगम्बर सनवाल
- कांस्टेबल तारा
- कांस्टेबल जगदीश भण्डारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।




